मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.. बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। कई इलाकों में तो लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए अपनी जान जोख़िम में डालकर नदी-नालों को रस्सियों से पार करना पड़ रहा है..ये तस्वीर देवास जिले की सोनकच्छ इलाके की हैं..जहां बारिश से नदी नाले उफान पर हैं... जीवाजीगढ़ और इकलेरा पंचायत के बीच नाला उफान पर होने से रास्ता बंद हो गया। जिसके चलते लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं..लोग रस्सी के सहारे अपनी जान जोख़िम में डालकर अपने घरों तक जाने को मजबूर हैं..ऐसे में हादसा होने की संभावना बनी हुई है...